(कोरबा) विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह मई में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वयोवृद्ध लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जॉंच एवं दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 मई गुरूवार को कोरबा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा, करतला ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केराकछार, पोंड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माचाडोली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोरा और शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी गोपालपुर में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। 14 मई / मित्तल