क्षेत्रीय
01-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | उद्यान पर्यवेक्षक सुभाष शाक्य द्वारा शिकायत को नियमित रूप से न देखकर एवं गंभीरता से न लेकर शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने कारण बताओ नोटिस जारी। नोडल अधिकारी पार्क विभाग अजय शाक्यवार ने बताया कि वार्ड क. 58 के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन द्वारा वार्ड में, बारिश के कारण गिरे हुए एवं क्षतिग्रस्त पेड़ों को हटाने एवं डालियां काटने की कार्यवाही हेतु बार-बार कहा जा रहा है। उक्त क्षेत्र आपके कार्यक्षेत्र में आता है। आपके द्वारा बारिश में गिरे हुए पेड़ों को हटाने का कार्य नियमित रूप से नहीं कराया जा रहा है। निगमायुक्त के निरीक्षण में भी पाया गया है। उक्त शिकायत को नियमित रूप से न देखकर एंव गंभीरता से न लेकर शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है। इस हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।