क्षेत्रीय
01-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों एवं भवन सामग्री सडक पर डालने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में आज फ्लाइंग स्क्वायड दक्षिण विधानसभा की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 50 एवं वार्ड क्रमांक 46 में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कृष्ण रेस्टोरेंट द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 500 रूपये, अनिल किराना स्टोर द्वारा कचरा सडक पर फैंकने पर 1000 रूपये का जुर्माना किया गया। एएचओ जोगेन्द्र यादव, जोनल हेल्थ ऑफीसर महेश पत्थरोड़, डब्ल्यूएचओ श्री विक्रम बागडे, रवि गौहर, दक्षिण फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में फूलबाग पर स्थित ठेला चालक, दुकानदारों के पास डस्टबिन रखवाए गए एवं समझाइश भी दी गई कि अपनी दुकान के पास दो डस्टबिन अवश्य रखें तथा न गंदगी करने दे और न स्वयं गंदगी करें।