मनोरंजन
15-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की सुपरहिट फिल्म मोहरा आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में गिनी जाती है। 1994 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि इसके प्रमुख कलाकारों के करियर को भी नई दिशा दी। राजीव राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और रोमांस का संगम था, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि इस फिल्म की शुरुआत एक और अदाकारा के साथ हुई थी दिव्या भारती। दरअसल, मोहरा में रवीना टंडन का जो किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया, वह शुरुआत में दिव्या भारती के लिए तय किया गया था। दिव्या ने फिल्म के कुछ सीन शूट भी कर लिए थे, लेकिन उनकी अचानक हुई दुखद मृत्यु के कारण मेकर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग में बदलाव करने पड़े। हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में दिव्या के साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिव्या के साथ बेलगाम जेल में कुछ सीन्स शूट किए थे और वह बहुत ही ज़िंदादिल और मस्तीखोर लड़की थीं। सुनील के अनुसार, दिव्या सेट पर हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करती थीं और हर दिन को पूरी शिद्दत से जीती थीं। मोहरा में दिव्या की जगह रवीना टंडन को लेना मेकर्स के लिए एक भावनात्मक निर्णय था, लेकिन रवीना ने इस भूमिका के साथ पूरा न्याय किया। फिल्म ने जबरदस्त हिट गाने भी दिए, जिनमें टिप टिप बरसा पानी आज भी क्लासिक माना जाता है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, सदाशिव अमरापुरकर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी यादगार भूमिकाएं निभाईं। सुदामा/ईएमएस 15 मई 2025