क्षेत्रीय
15-May-2025
...


*विभाग में आवश्यक उपकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए* उज्जैन (ईएमएस)। गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित जन्म मृत्यु शाखा का महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां देखने में आया कि विगत एक माह से अधिक समय होने पर भी विभाग में प्रिंटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता नहीं है जिससे विभाग में आने वाले नागरिकों को काफी समस्या हो रही है साथ ही उक्त विषय के लिए कई नागरिकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है जिसके क्रम में गुरुवार को विभाग का औचक निरीक्षण करते हुए निगम आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा की गई कि तथा सम्बंधित अधिकारी को विभाग में आवश्यक उपकरण प्रिंटर इत्यादि की व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो साथ ही इसके लिए जो भी अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार है उसे नोटिस दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, विभाग की प्रभारी सुषी साधना चौधरी उपस्थित रहे। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 15 मई 2025