क्षेत्रीय
15-May-2025
...


उज्जैन (ईएमएस)। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी की बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की स्वीकृति प्रदान की गईं जिससे निगम के कर्मचारियों में खुशी की लहर है, जिसके क्रम में गुरुवार को कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किय ा गया इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, कर्मचारी संघ से श्री रमेश रधुवंशी, श्री नितिन मूसले, संदीप कलोसीया, श्री मनसुख मेहरवाल, श्री अजय मेहता, श्री शैलेश नागर, श्री मनीराम रघुवंशी उपस्थित रहे। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 15 मई 2025