*नागरिकों द्वारा स्वयं भवनों की चिन्ह भाग तोड़कर दिए जा रहे सहयोग पर नागरिकों का माना आभार* उज्जैन (ईएमएस)। आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 अन्तर्गत शहर में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं एवं सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका निगम द्वारा शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिनमें से दो मार्गो पर प्रथम चरण के चौड़ीकरण का कार्य बुधवार से आरंभ कर दिया गया जिसका गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा एवं भवन अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद साहु के साथ मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत प्रथम चरण के चौड़ीकरण मार्गो कायला फाटक से होते हुए निजातपुरा मेट्रो टॉकीज की गली तक एवं बियाबानी चौराहे से तेलीवाड़ा तक कार्य प्रारंभ किया गया है। बड़ी प्रसन्नता एवं हर्ष का विषय है कि क्षेत्र के नागरिक स्वयं अपने घरों को जो चिन्हित (मार्किंग) किए गए हैं उन्हें तोडने का कार्य कर रहे है। महापौर श्री टटवाल द्वारा रहवासियों द्वारा किये जा रहे सहयोग कि लिए निगम परिवार की ओर से रहवासियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। क्षेत्र के रहवासी भी चौड़ीकरण कार्य से खुश हैं और नागरिकों में एक उत्साह का माहौल है एवं क्षेत्र के रहवासी श्री विक्की भीमवानी, श्री अभय जैन, श्री मनोज राठौर, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री विक्की शर्मा, श्री राजू भैया द्वारा कहां की हम क्षेत्र के रहवासी शहर के इस विकास में अपना योगदान दे रहे हैं और 15 से 20 मकान स्वयं रहवासियों द्वारा तोड़े जाने की कार्यवाही संपादित की जा रही है। साथ ही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार नगर निगम के भवन अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम एवं कर्मचारी क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते हुए रहवासियों को जो समस्या आ रही है उसका समाधान भी कर रहे हैं। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 15 मई 2025