फिरोजाबाद(ईएमएस) देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए फिरोजाबाद में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जैन मंदिर से राधा कृष्ण मंदिर तक आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आमजन, विभिन्न धर्मों, जातियों और वर्गों के लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस को समर्पित इस यात्रा के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर देश की सुरक्षा का नया इतिहास रचा है। यह नया भारत है जो हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं। भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष डॉ. सतीश दिवाकर ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम एकजुटता और देशप्रेम का संदेश दे रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कार्यक्रम संयोजक अंकित तिवारी ने कहा कि हमारे सैनिकों पर हमें गर्व है। उनके साहस और पराक्रम से ही देश सुरक्षित है। सहसंयोजक दीपक गुप्ता (कालू) ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का सशक्त जवाब और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस यात्रा में महापौर नानक चंद्र अग्रवाल, कामिनी राठौर, डॉ. एस.पी. लहरी, के.पी. सिंह, विश्वदीप सिंह, सत्यवीर गुर्जर,प्रभाष्कर राय, महेंद्र बंसल, गौतम कुशवाहा, राजीव प्रियदर्शनी, सत्य प्रकाश यादव सहित शहर के अनेक प्रमुख नागरिक, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस