उज्जैन (ईएमएस)। मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संकल्पना अनुसार उज्जैन शहर में निरंतर निर्माण विकास एवं सौन्द्रर्यीकरण के कार्य किये जा रहे है। शहर के समस्त पहुंच मार्गो पर सुगम परिवहन हेतु मार्गो के चौड़ीकरण के साथ साथ मार्गो का पर डामरीकरण एवं सीमेंट कांक्रीट का कार्य किया जा रहा है जिससे उज्जैन शहर में आने वाले नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा स्पेशल असिस्टेंट योजना अन्तर्गत राशि रूपये 18 करोड़ की लागत से कोठी रोड प्रशासनिक संकुल भवन के सामने से देवास रोड तक सड़क चौड़ीकरण कार्य तथा कोठी महल से विक्रम नगर (एमआर 10) तक चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। योजना अंतर्गत चौड़ीकरण मार्ग पर डिवाइडर, सेंट्रल लाइटिंग, पुलिया निर्माण वाटर रिचार्ज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय होगा कि कोठी रोड़ पर जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारियों के साथ ही शासकीय कार्यो हेतु बड़ी संख्या में नागरिकों आते है। उक्त मार्ग संकरा होने से नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आवागमन में समस्या होती थी जिसे दृष्टिगत रखते हुए कोठी रोड से देवास रोड़ तक के मार्ग तथा कोठी महल से विक्रम नगर रेल्वे स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिससे नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एव उच्च अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत नगर निगम द्वारा मार्ग की हरियाली को प्रभावित किये बिना मार्ग में आ रहे 25 से अधिक पेड़ों को सुरक्षित ट्रांसप्लांट किया गया, मौरो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता के साथ निर्माण कार्य को किया जा रहा है। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 15 मई 2025