क्षेत्रीय
15-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के वरिष्ठ शायर सलीम कुरेशी के गजल संग्रह रेत की दीवार का गत दिवस विमोचन हुआ। हिंदी प्रचारिणी सभागार में हुए आयोजन में जिले भर से साहित्यकार और साहित्यप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ लक्ष्मीचंद उपस्थित थे। अध्यक्षता कवि अवधेश तिवारी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत जुन्नारदेवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के साथ संग्रह की चुनिंदा गजलों का पाठ राकेश राज ने किया। मंच संचालन नितिन जैन ने किया। कृति पर हेमेंद्र कुमार राय, गोवर्धन यादव, शाहीन खान, चंदन आयोधी, दिनेश भट्ट, के के मिश्रा, विजय आनन्द दुबे ने अपने विचार साझा किए। सुवर्णा शेखर,रोहित रुसिया, अनिल ताम्रकार, प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. अमर सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, शेफाली शर्मा,ओमप्रकाश नयन,ज्योति खरे, लक्ष्मण डहेरिया, मन्नूलाल जैन,ध्रुवव राधिका रामचंद्र सहित बड़ी संख्या में कविता, गजल प्रेमी इस दौरान मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 15 मई 2025