छिंदवाड़ा (ईएमएस)। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के दसवीं और बारहवीं बोर्उ परिक्षा में टापर्स रहे विद्याथी गुरुवार को विद्यालय के अध्यक्ष कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से मिले। कलेक्टर ने अपने मिनी सभा कक्ष में सभी विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर के साथ विद्यार्थी करण वर्मा ,अमित कुमार श्रीवास्तव, हर्षिता बिनझाड़े,अनुराग पवार,अनुज पहाड़ेें एवं वंश मालवीय, कौशिकी मिश्रा, विवेक, श्याम सोलंकी,आयशा परवेज,नैना सोलंकी और देवयानी सरेआम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। प्राचार्य ने परीक्षा परिणाम की जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने सभी को बधाई और आशीर्वाद दिया। धारकर ने कहा कि कलेक्टर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नगर तथा जिले में बनाए गए सकारात्मक वातावरण के कारण हमारे बच्चे इतना अच्छा परिणाम देने में सफल हो पाए हैं। विद्यालय के शिक्षक रवींद्र कुमार उपाध्याय, प्रवीण सोनी, धनराज खरपुसे एवं अनिल महरोलिया भी इस दौरान मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 15 मई 2025