सुसाइड नोट में लालू चौरसिया पर दो लाख मांगने का आरोप छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत वार्ड नं. 9 में रहने वाले शासकीय स्कूल कोहपानी के भृत्य ने बुधवार की शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मरने से पहले उसने पुलिस के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अमरवाड़ा के किसी लालू चौरसिया पर दो लाख रूपए मांगने और न देने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि वार्ड नं. ९ निवासी सरवन पिता पित्तीलाल जवारे (५५) अमरवाड़ा विकासखंड के कोहपानी स्कूल में भृत्य के पद पर पदस्थ है ने बुधवार की शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे लेकर अमरवाड़ा सिविल अस्पताल पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में उसने लालू चौरसिया नामक किसी व्यक्ति पर दो लाख रूपए मांगने का जिक्र किया है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी का हवाला दिया है। टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 15 मई 2025