पटना, (ईएमएस)। इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी चार दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। इस दौरान वह बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। बताया गया है कि चुनाव आयुक्त राज्य के सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, आईजी, डीआईजी के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मोतिहारी और बेतिया जाकर ईवीएम के फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता, सुरक्षा, मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी कल 17 मई को मोतिहारी में कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम और वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वो बेतिया के लिए रवाना होंगे। चुनाव आयुक्त का दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण जिला के डीएम सौरभ जोरवाल बेहतर कार्य और चुनाव संचालन में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आकर सम्मानित हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव की नजरिए से बिहार में पूर्वी चंपारण पटना के बाद दूसरा जिला है, जहां 12 विधानसभा क्षेत्र है। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पूर्वी चंपारण की संवेदनशीलता हर मायने में बनी रहती है। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस