राज्य
16-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा एक बार फिर खराब हो गई है। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 301 पर पहुंच गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। धुंध में अचानक हुई वृद्धि के कारण वायु गुणवत्ता और खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 301 दर्ज किया गया। इस दौरान अधिकांश निगरानी स्टेशनों में दर्ज एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। आनंद विहार में 352, अशोक विहार 322 और आया नगर में एक्यूआई 333 दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं पालम और आस-पास के इलाकों में चलीं, जिससे राजस्थान से धूल के कण आए। इससे दिल्ली में मई में हवा की गुणवत्ता में असामान्य गिरावट आई। इस बीच, खराब वायु गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि स्वच्छ हवा के उसके चुनावी वादे महज तीन महीने में ही ध्वस्त हो गए। ‘आप’ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया गया, मई के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की चादर में लिपटा हुआ है। मई के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 500 को पार कर गया है और हवा में धूल और जहरीली हवा फैली हुई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। दिल्ली और आसपास के सभी राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, लेकिन कोई भी भाजपा सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। वहीं, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खतरनाक एक्यूआई लेवल्स पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, साल के इस समय में ‘आप’ सरकार के शासनकाल के दौरान वायु प्रदूषण इतना खराब कभी नहीं रहा था। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/16/ मई /2025