इन्दौर (ईएमएस) सोशल साइट्स पर वायरल हुए एक वीडियो में युवक को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते और प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए देखे जाने के बाद एक्शन मोड में आएं राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री दिग्विजय सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आरोपी की पहचान कर उसे पुलिस के हवाले किया। उसके पास से उसी के दो अलग-अलग आधार कार्ड भी मिले हैं मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शहर के गांधीनगर क्षेत्र में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं करणी सेना के सदस्यों ने उसके इस देशविरोधी व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए थाने में आरोपी उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।करणी सेना के दिग्विजय सिंह सोलंकी ने कहा कि यह सिर्फ राष्ट्र का अपमान नहीं बल्कि करोड़ों देशवासियों की भावना के खिलाफ सीधा हमला है। ऐसे मानसिकता वाले लोगों के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट जैसे संवेदनशील स्थलों पर कोई स्थान नहीं होना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 16 मई 2025