बिलासपुर(ईएमएस)। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर में एक नवविवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे की वजह पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के बारे में जानकारी देना बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय सूरज वस्त्रकार पिता मन्नू लाल की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद से वह अपनी पत्नी के साथ घर में रह रहा था। कुछ दिन पहले पत्नी ने अपने पूर्व प्रेम संबंध की बात सूरज से साझा की, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। इसके बाद दोनों एक ही कमरे में रहते हुए भी अलग-अलग रहने लगे थे। दोपहर को सूरज की पत्नी पास ही स्थित रिश्तेदार के घर गई थी। जब वह कुछ समय बाद वापस लौटी, तो देखा कि सूरज ने बेडरूम में फांसी लगा ली है। तत्काल उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर तलाशी ली, जिसमें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में सूरज ने लिखा कि वह अपनी इच्छा से जान दे रहा है और किसी को इसके लिए परेशान न किया जाए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 मई 2025
processing please wait...