राष्ट्रीय
16-May-2025


पटना, (ईएमएस)। गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे। शाम साढ़े पांच बजे अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत वे दिल्ली लौट गए। लेकिन इससे पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तब हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के हैंडबैग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह यात्री उसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सवार होने वाले थे। यात्री का नाम मोहम्मद इम्तियाज है जो गोपालगंज का रहने वाला है। हालांकि जांच में कारतूस का लाइसेंस वैध पाया गया, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया था। जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने एक यात्री, मोहम्मद इम्तियाज के हैंडबैग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए। इम्तियाज इंडिगो की फ्लाइट 6ई-245 से दिल्ली के लिए यात्रा करने वाला था, जिसमें राहुल गांधी भी सवार होने वाले थे। राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। जब इम्तियाज की जांच हुई तो पता चला कि इम्तियाज के पास कारतूस का वैध लाइसेंस था जो उसने अपने पिता के नाम पर जारी हथियार के लिए दिखाया। उसने बताया कि उसने जल्दबाजी में कारतूस को अपने बैग में रख लिया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया क्योंकि उसकी कोई आपराधिक मंशा नहीं पाई गई। उधर कारतूस मिलने की खबर के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई तथा फ्लाइट को 30 मिनट की देरी से रवाना किया गया। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस