* कृष्णा नगर बस्ती में महिलाओं को बांटी उपयोगी सामाग्री कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में समाज सेवा की मिसाल बन रही एसईसीएल की महिला समितियाँ आज न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं, बल्कि समाज के कमजोर तबकों की मदद के लिए भी अनवरत प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में आकृति महिला समिति, सेंट्रल वर्कशॉप-सेंट्रल स्टोर्स, कोरबा ने एक और मानवीय पहल करते हुए कृष्णानगर, एस.बी.एस. कॉलोनी, कोरबा के पास बसे कुम्हारपारा के जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस सेवा कार्य का नेतृत्व समिति की अध्यक्षा श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी ने किया। उन्होंने बताया कि यह पहल श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों से प्रेरित होकर की गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब महिलाओं को उनके घरेलू उपयोग के लिए स्टील के घड़े एवं बच्चों को मौसमी फल जैसे आम व तरबूज, साथ ही चना-गुड़, टॉफी आदि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में आकृति महिला समिति की सचिव श्रीमती सीमा राव सहित समिति की सक्रिय सदस्याएं श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद एवं श्रीमती अर्चना दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने सामग्री वितरण में भाग लिया। इस पुनीत कार्य को स्थानीय लोगों द्वारा अत्यंत सराहा गया और समिति की इस सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। 16 मई / मित्तल