कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में एक नाबालिग छात्रा को परेशान करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत कथित आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर कथित आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 16 मई / मित्तल