16-May-2025
...


-आधा दर्जन के खिलाफ की गई शिकायत, दो हिरासत में भोपाल(ईएमएस)। शहर के करोंद थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पलासी में शुक्रवार सुबह उस समय तनाव फैल गया जब यहॉ गौवंश काटे जाने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने मौके पर पहुंचकर घटना का विरोध करते हुए थाने के सामने जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने मौके से काटे गये गौवंश के अवशेष बरामद किए हैं। मामले में थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले श्याम यादव गौसेवक हैं, उन्होनें पुलिस को सूचना देते हुए बताया की पलासी गांव में गौवंश का वध किया गया है। उनका कहना है की अलसुबह करीब 5 बजे सूचना मिलने पर वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तब दो युवक दूर से ही उनके वाहनों को देखकर मौके से भाग गये। घटना स्थल पर काटी गये गौवंश के अवशेष मिले। आरोपियों के नाम पुलिस को बताये गये हैं। सभी आरोपी एक ही समुदाय विशेष के हैं। अधिकारियो के अनुसार मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए टीम तत्काल ही मौके पर पंहुची यहॉ पुलिस को जमीन पर पड़ा खून और धारदार औजार मिला है। यहॉ एक अन्य गाय भी बंधी मिली आश्ंका है कि आरोपी इसे भी काटने की तैयारी में थे। आरोपियो ने मकानों की आड़ में सुनसान इलाके में गौवंश को काटा है। फरियादी गौ सेवक ने आधा दर्जन आरोपियेा के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। दो बदमाश निशातपुरा तथा चार आस पास के थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद ही आरोपियों के नामों का खुलासा किया जाएगा। सूत्रो के मुताबिक पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों रेहान और अरबाज को हिरासत में ले लिया है। दोनो आरोपी आरोपी चर्चरोड जिंसी जहांगीराबाद के रहने वाले हैं।वहीं फरार आरोपियों आलम और सोहैल की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा की आरोपी कितने समय से इस कार्य को कर रहे थे, उनके साथ और कौन आरोपी शामिल है,और गौ वंश का वद्य कर उसे किन लोगो को बेचते थे। जुनेद / 16 मई