भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में स्थित ग्राम बरखेड़ा बोंदर में रहने वाले फोटो ग्राफर ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार बरखेड़ा बोंदर में रहने वाला शिवांग कुशवाह पिता राजकुमार कुशवाह (18) शादी-पार्टियों में फोटोग्राफी का काम करता था। उसके पिता खेती-किसानी करते हैं। शिवांग चार बहन भाइयों में तीसरे नंबर का था। 14 मई की दोपहर करीब दो बजे उसने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी जिसके बाद परिजन उसे फौरन ही पहले हमीदिया फिर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। सूत्रो के अनुसार हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को शिवांग के बताया कि वह तनाव में था, इसलिए उसने जहर पी लिया। हालांकि उसने उस समय यह नहीं बताया था, कि वह किस बात को लेकर तनाव में था। वहीं परिवार वालो ने भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी जिससे की आत्महत्या का कारण साफ को सके। पुलिस मामले को सदिंग्ध मानकर आगे की जॉच कर रही है। मृतक के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाली जा रही है, जिससे यह साफ हो सके की मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा तो नही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 16 मई