क्षेत्रीय
17-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में आर.के. किड्स टैलेंट रनवे में 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। बच्चों ने उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़, बंगाल, राजपूतानी की संस्कृति का प्रदर्शन किया। बच्चे हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखे तो बेटियों द्वारा अपने व्यक्तित्व को जीवित रखने के लिए बेटी बचाओ के साथ महिलाओं पर होने वाले शांत एवं दुष्कर्म के संदेश पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर मातृवंदना सम्मान एवं इंडिया आर.के. किड्स टैलेंट रनवे का आयोजन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व विशिष्ट अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में हुआ। आयोजक कविता सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. शोभना परसाई, रीना साहू, कांति राय, रविंद्र साहू ज्योति चोपड़ा, राकेश सोनी, आकांक्षा गुप्ता, मैरि संगीता इक्का, मोनिका गुप्ता आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम से पहले दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता अलग-अलग भाग में की गई थी। कार्यक्रम सहयोगी एन.के.एम. लायंस पब्लिक स्कूल मड़वारानी, सहेली ज्वैलर्स रायपुर एवं फिजिक्स वाला कोरबा रहे। आयोजन के सभी प्रतिभागियों को बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। डॉ. वर्णिका शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि दायित्व मिलने के बाद कोरबा के पहले दौरे में मातृ दिवस के उपलक्ष पर मातृवंदना सम्मान एवं बच्चों की प्रतिभा को वह नमन करती है। कोरबा में इस अद्भुत कार्यक्रम से सभी जिलों को जोडऩे की शानदार कोशिश की तारीफ करते हुए उन्होंने महिलाओं को शास्त्र में लिखी मातृ संस्कार को याद दिलाते हुए बच्चों को अपनी मां के आंचल के संस्कारों को ग्रहण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में 31 मातृवंदना सम्मान किया गया जिसमें कुछ उच्च क्षेत्र के साथ ही ई-रिक्शा चालक सरिता साहू एवं सोनिया साहू, गौ सेवा की क्षेत्र में राधिका साहू एवं उषा मुनव्वर, समाजसेवी के क्षेत्र में समिता सिंह, जानकी साहू, मोनिका अग्रवाल, डॉ. चांदनी एवं शिला सिंह गहरवार आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। आयोजक कविता ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं और दिल्ली के साथ पिछले साल रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मंच संचालन कोरबा के रविंद्र साहू, ज्योति चोपड़ा एवं जज रीना साहू, मिताली यदुवंशी, ईशा दास शर्मा, राहुल अग्रहरि बच्चों के प्रदर्शन का आंकलन किया। कार्यक्रम में सहयोगी कार्यकर्ता जयेश सोनी, आकांक्षा गुप्ता, मैरी संगीता इक्का, मोनिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे साथ ही आयोजन के कार्यक्रम सहयोगी के रूप में शामिल रहे। 17 मई / मित्तल