क्षेत्रीय
17-May-2025
...


* कोरबा में मास्टर चाबी से बाइक चुराने के आरोप में पकडे गए दो युवक * एक कथित आरोपी बाइक को ले गया ग्राम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र की एक घटित घटना पश्चात पुलिस ने बाइक चोरी के दो कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं की मानिकपुर बस्ती निवासी अपने रिश्तेदार के घर आए थे। उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। जो गायब हो गयी तब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें दो युवक मास्टर चाबी से बाइक चोरी करते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तफ्तीश अंतर्गत एक कथित आरोपी को पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने अपने मित्र के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। दूसरा कथित आरोपी कुछ दिनों पहले कोरबा में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। उसकी उससे पहले से मित्रता थी। दोनों ने मिलकर दिन दहाड़े बाइक चोरी कर मौके से फरार हो गए। चोरी के बाद बाइक लेकर एक व्यक्ति अपने गांव चला गया। पुलिस ने उसे ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली है और दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। दोनों पहले भी सीएसईबी चौकी क्षेत्र में चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस इनसे अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है, जिससे और खुलासे होने की उम्मीद है। 17 मई / मित्तल