क्षेत्रीय
17-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | एसोसिएशन आफ ग्वालियर यूथ सोसायटी की ओर से सी ब्रेन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 20 मई को शाम छह बजे डीडी माल में किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 10 मिनट के अंदर मल्टीप्लिकेशन एवं डिवीजन के 200 सवालों को हल करना होगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से नौ तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रत्येक क्लास का अपना ग्रुप होगा। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में गणित के भय को दूर करना एवं बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है। भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं विजेता बच्चों को ट्राफी अतिथियों की ओर से दी जाएंगी।