बलरामपुर(ईएमएस)। जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अजगरा नाले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर जलने के कई निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक की मौत हादसा थी या किसी साजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 मई 2025