बलरामपुर(ईएमएस)। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 4 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। शंकरगढ़ तहसीलदार के अनुसार, क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को पकड़कर डीपाडीहकला पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया। वहीं, रामानुजगंज क्षेत्र में कन्हर नदी से रेत भरते एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना सुपुर्द किया गया। ग्राम पुरानडीह में अवैध रूप से भंडारित रेत को भी कब्जे में लेते हुए पंचायत सरपंच को सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर कटारा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन अथवा खनिज भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और नियमित रूप से जांच और निगरानी सुनिश्चित की जाए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 मई 2025