क्षेत्रीय
17-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मप्र शासन के संस्कृति विभाग संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल की ओर से विश्व संग्रहालयं दिवस के अवसर पर कल यानी 18 मई को सुबह 11 बजे मोतीमहल में व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय अतीत के भविष्य के सेतु- हमारे संग्रहालय रखा गया है। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा विषय से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों को दी जाएगी। इस दिन राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से संचालित गूजरी महल में पर्यटकों का प्रवेश निश्शुल्क रहेगा।