राष्ट्रीय
17-May-2025
...


अमेरिका का ये डबल गेंम भारत के लिए चिंता का कारण नई दिल्ली,(ईएमएस)। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को बड़ा और कडा़ सबक सिखाया है। वहीं पाकिस्तान के कट्टर समर्थक और भारत के दुश्मन तुर्की के साथ डोनाल्ड ट्रंप की मिसाइल डील भी अमेरिका के डबल गेम को दिखा रही हैं। भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने जमकर तुर्की के हथियारों का इस्तेमाल किया। वहीं अब अमेरिका ने तुर्की के साथ 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मिसाइल डील की है। तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है। इसके बाद खतरनाक एमआईएम-120सी-8 एडवांस मीडियम रेंज एयर टूएयर मिसाइल (अमराम) और उससे जुड़े लॉजिस्टिक को तुर्की को बेचना भारत की चिंता को बढ़ा सकता है। वहीं पाकिस्तान अमेरिका के इस कदम से बेहद खुश है। जानकारी के मुताबिक तुर्की ने अमेरिका से 53 अमराम मिसाइलें और 6 अमराम गाइडेंस सिस्टम की मांग की थी। अमेरिकी विदेश विभाग ने तुर्की को एआईएम-9एक्स साइडवाइंडर ब्लॉक टू मिसाइलें देने को भी मंजूरी दे दी है। इसकी कीमत 79 मिलियन डॉलर के करीब है। इसके अलावा अमेरिका ने तुर्की को 60 ऑल अब राउंड मिसाइलें और 11 टैक्टिकल गाइडेंस यूनिट और उससे जु़ड़े उपकरण देने का भी ऐलान किया है। अमराम मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने की मिसाइलें होती हैं जो कि हवा से हवा में ही वार करती हैं। जो मिसाइल अमेरिका तुर्की को देने जा रहा है वह न्यू जनरेशन मिसाइल है। माना जाता है कि इस मिसाइल से आसमान में दबदबा बनाया जा सकता है। ये मिसाइलें खराब मौसम में भी सही निशाना लगाने में सक्षम हैं। इसके अलावा इन मिसाइलों को विमान के जरिए हवा में ले जाकर दागा जा सकता है। अमेरिका की सेना भी इन मिसाइलों का इस्तेमाल करती है। अमराम मिसाइलों का प्रोडक्शन अमेरिकी कंपनी चुना-ह्यूजेस और रेथियॉन करती है। एआईएम-120सी-8 मिसाइल ठोस ईंधन रॉकेट मोटर संचालित होती हैं। इसकी स्पीड 4900 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। पाकिस्तान ने 2019 में भी भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान ने एफ-16 विमान से अमराम मिसाइलें दागी थीं। पाकिस्तान के पास अमेरिका के एफ-16 विमान मौजूद हैं। आशीष/ईएमएस 17 मई 2025