मुंबई(ईएमएस)। आतंकवाद के खिलाफ भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है भारत के दो मोस्ट वांटेड आतंकी धराए हैं एनआईए यानी केंद्रीय जांच एजेंसी दो भगोड़े आतंकवादियों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है दोनों आंतकियों की पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है ये दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे भारत लौटने पर इमिग्रेशन विभाग ने उन दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका इसके बाद एनआईए ने अरेस्ट किया सूत्रों का कहना है कि अबुद्लाल फैज शेख और तल्हा खान दोनों आतंकियों पर 2023 के पुणे आईईडी केस के आरोपी हैं इसमें उसके ऊपर आईईडी (बम) बनाना और उसका परीक्षण करना जैसे आरोप शामिल हैं ये दोनों भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर सेल हैं एनआईए विशेष अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे इतना ही नहीं, इन दोनों की जानकारी देने पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। अब्दुल्ला फैज शेख ने पुणे के कोंढवा क्षेत्र में किराए पर घर लिया था। इसी घर में आईईडी बनाए गए थे साल 2022-23 के दौरान उसने बम बनाने की ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया साथ ही उन दोनों ने एक नियंत्रित विस्फोट कर आईईडी का टेस्ट भी किया इस मामले में यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है मामले की जांच अभी भी जारी है। एनआईए सूत्र ने कहा कि ये दोनों आरोपी आईएसआईएस के पुणे स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े थे इसमें अन्य 8 सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं इनका मकसद भारत में अशांति और सांप्रदायिक तनाव फैलाकर सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था यह आईएसआईएस की भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश का हिस्सा था। वीरेंद्र/ईएमएस/17मई 2025 -----------------------------------