नई दिल्ली(ईएमएस)। झूठ बोलने और हकीकत को छिपाने में माहिर पाकिस्तान का सच अंतत: सामने आ ही गया। पीएम शहबाज़ शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देर रात 2:30 बजे फोन कर पाकिस्तान का आर्मी चीफ असीम मुनीर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जगाया और इसकी जानकारी दी। शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, 9 और 10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने मुझे फोन किया और बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया। शहबाज शरीफ ने यह खुलासा इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान मॉन्यूमेंट पर आयोजित एक विशेष ‘यौम-ए-तशक्कुर’कार्यक्रम के दौरान किया। उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अभी तक पाकिस्तान की सेना तो हमले की बात मान रही थी, लेकिन वहां की सरकार इससे इनकार कर रही थी। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने इस सच्चाई को स्वीकार किया है। 10 मई को तड़के पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आपातकालीन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल) और रफीकी (झंग) एयरबेस को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया। सैटेलाइट तस्वीरों से भी हुआ खुलासा मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा जारी हालिया सैटेलाइट तस्वीरों में यह पुष्टि हुई है कि नूर खान, मुशाफ (सरगोधा), भोलारी और शाहबाज (जैकबाबाद) एयरबेस पर स्पष्ट क्षति हुई है। 25 अप्रैल और 10 मई को ली गई तस्वीरों में यह अंतर साफ दिखता है। यह एक सटीक सैन्य हमले की ओर इशारा करता है।शहबाज के इस बयान पर भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, शहबाज शरीफ ने खुद माना कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन कर बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया। यह दर्शाता है कि ऑपरेशनसिंदूर कितना सटीक और साहसी था। वीरेंद्र/ईएमएस/17मई 2025
processing please wait...