हैदराबाद(ईएमएस)।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य की तारीफ की। अब उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान पर तंज कसा है। ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि यह सुधरने वाला देश नहीं है। ओवैसी ने कहा, आप दुआ करो कि अल्लाह उनकी (पाकिस्तान की) दुम को सीधा करे, वरना फिर वक्त आएगा उनको और सीधा करना पड़ेगा।बता दें कि औवैसी जिस मंच से पाकिस्तान को सुना रहे थे वहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे। इस दौरान सभा ने ताली बजाकर ओवैसी के इस बयान का समर्थन किया। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या वे अपने देश के रहीम यार खान एयरबेस पर पट्टे पर लिए गए अपने चीनी विमान उतार पाएंगे, जिस पर दोनों देशों के बीच हाल में हुए संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने हमला किया था। ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर एक पोस्ट में सवाल किया, क्या शरीफ और ए. मुनीर पट्टे पर लिये गए अपने चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?’ भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि भारत ने दोनों पक्षों के बीच तीन दिनों तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें उसके कुछ लड़ाकू विमानों को मार गिराना भी शामिल है, जो नवीनतम तकनीक से लैस थे। वीरेंद्र/ईएमएस/17मई 2025 -----------------------------------