धर्मशाला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने शनिवार 17 मई को दोपहर 12 बजे 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में 93,494 छात्रों ने हिस्सा लिया। ऊना की महक ने प्रदेश में टॉप किया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजों के मुताबिक टॉप 3 रैंक पर 11 स्टूडेंट्स आए हैं। ऊना की महक ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर चार छात्राएं आई हैं, जिनमें खुशी, जावी ठाकुर, अंकिता और कणिका शामिल हैं। इन्हें क्रमशः 483 और 482 अंक प्राप्त हुए हैं। इन सभी ने 96.6 प्रतिशत और 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा में तीसरे स्थान पर जिन छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है, उनमें पलक ठाकुर, नवनीत कौर, कनक शर्मा, कृष लाहौरिया, पायल शर्मा और रिया रंगरा का नाम शामिल हैं। इन्होंने 482 अंक (96.4प्रतिशत) हासिल किए हैं, अत: इन्हें संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षा 4 मार्च 2025 से शुरू हुई थी (पांगी और लाहौल को छोड़कर), जिसके लिए परीक्षा के लिए 2300 सेंटर बनाए गए थे। छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट एचपीबीओएसई की वेबसाइट और डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त करनी होगी। हिदायत/ईएमएस 17मई25