नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वर्ष 2025-26 में अभी तक समर्थन मूल्य पर 286.6 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पिछले वर्ष गेहूं की खरीदी का आंकड़ा 265.9 लाख टन था। पिछले वर्ष की तुलना में सरकारी भंडार में ज्यादा खरीद कर ली गई है। इस वर्ष गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर होने का अनुमान जताया गया है। सरकार को विश्वास है। इस साल देश में 11.53 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ है। फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने 16 मईं तक पंजाब में सबसे ज्यादा 115.7 लाख टन गेहूं खरीदा है। इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है। यहां पर 74 लाख टन, हरियाणा में 70.1 लाख टन और राजस्थान में 16.4 लाख टन गेहूं की खरीदी हुई है। एसजे/ 17 मई /2025