रायगढ़(ईएमएस)। कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मिट्टी ढोने में लगे ट्रैक्टर ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ग्राम तनवार निवासी 2 वर्षीय तरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत धनवार, अहिल्या धनवार सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए तामनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है। ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू का है। घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चे और घायल परिवारों में मातम का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 मई 2025