राष्ट्रीय
17-May-2025


जम्मू (ईएमएस)। भारत-पाक युद्ध में जम्मू-कश्मीर में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। बमबारी में लोगों के हुए नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि फिलहाल एलओसी पर सीजफायर के उल्लंघन की कोई जानकारी नहीं है, शांति बरकरार है। उन्होंने कहा कि बमबारी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, इसके आधार पर ही मुआवजा पैकेज तैयार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने तौर पर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी, अगर जरूरत होने पर केंद्र से भी सहायता मांगी जाएगी। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे पहले जब संसद पर हमला हुआ था, तब ऑपरेशन परिक्रमा के दौरान, संसद के प्रतिनिधिमंडल को कई देशों में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि आज भी भारत के प्रमुख नेताओं को दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखने का अच्छा मौका है। आशीष दुबे / 17 मई 2025