राज्य
17-May-2025


सूरत (ईएमएस)| शहर में सिक्युरिटी एजंसी के मालिक की अपहरण के बाद हत्या की घटना से सनसनी फैल गई| अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं ने 3 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और पांचवे दिन शहर के मीठी खाड़ी क्षेत्र से एक बोरी में सिक्युरिटी एजंसी मालिक का शव बरामद हुआ और वह भी दो टुकड़ों में| पुलिस उस ऑटो रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, जिसकी रिक्शा में एजंसी मालिक को आखरी बार जाते देखा गया था| जानकारी के मुताबिक सूरत में चंद्रभान दूबे सिक्युरिटी एजंसी चलाते थे| गत 12 मई को चंद्रभान एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे| जिस ऑटो रिक्शा में चंद्रभान गए थे, उसके ड्राइवर को नाम राशिद है| दूसरी ओर चंद्रभान दूबे की रिहाई के लिए उन्हीं के मोबाइल के जरिए उनके परिवार से तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई| जिसके बाद परिजनों ने अलथाण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि बीते दिन 16 मई को मीठी खाड़ी क्षेत्र से एक बोरी में चंद्रभान दूबे की दो टुकड़ों में लाश बरामद हुई| पुलिस को ऑटो रिक्शा के ड्राइवर की तलाश है, जिसके सामने आने के बाद सच्चाई सामने आएगी| हांलाकि परिजनों ने जब राशिद से चंद्रभान के बारे में पूछा था तो उसने बताया कि वह खजोद सर्कल पर रिक्शा से उतर गए थे| जिसके बाद चंद्रभान कहां गए? यह मुझे मालूम नहीं है| फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है| सतीश/17 मई