रांची(ईएमएस)।मांडर कॉलेज में बीए और बीकॉम की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तपती गर्मी और लू के बीच परीक्षा देने पहुंच रहे छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पीने के पानी की समस्या है, साथ ही सभी कक्षाओं में पंखे की व्यवस्था भी नहीं है।कुछ कक्षाओं में पंखे की व्यवस्था है भी, लेकिन लाइट न होने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाखों रुपये खर्च कर जनरेटर खरीदा गया है, लेकिन उसका उपयोग कब किया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं है।छात्रों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, जिससे गर्मी में पानी न मिलने से समस्या हो रही है। छात्रों को अपनी पानी की बोतल घर से लानी पड़ रही है, और अगर बोतल भूल गए या पानी खत्म हो गया तो परेशानी होती है। एनएसयूआई छात्र नेता अमन और अबु राफे ने कहा कि कॉलेज में पानी की व्यवस्था नहीं है, और जो व्यवस्था है भी, वह उपयोग करने योग्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अगले परीक्षा तक कॉलेज प्रशासन त्रुटियों को नहीं सुधारता है, तो कॉलेज का गेट बंद कर दिया जाएगा और परीक्षा में भी बाधा आ सकती है। कर्मवीर सिंह/17मई/25