राज्य
17-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। श्रंखला सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में राजधानी में कल (आज) बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनन्द सहित अन्य विभूतियों को महासंगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कर श्रंखला श्री से सम्मानित किया जायेगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रंखला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पीयूष निगम ने कहा है कि कल (आज) को आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चैक में शाम तीन बजे से बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनन्द को महासंगीतमय कार्यक्रम आयोजित कर श्रंखला श्री से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संतोष आनन्द ने फिल्मों में अनेकांे लोकप्रिय गीत गाकर अपनी एक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि गीतकार संतोष आनंद ने जैसे शोर फिल्म का गीत इक प्यार का नगमा है, रोटी कपड़ा और मकान में मैं न भूलूंगा, क्रांति फिल्म, पूरब और पश्चिम आदि विश्व प्रसिद्ध फिल्मों में गीतांे की रचना कर संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई एवं गीतकार संतोष आनंद के गीतांे ने समाज में देश प्रेम की भावना को भी जागृत किया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संतोष आनंद के गीतों को स्थानीय कलाकारों के द्वारा गाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दूनवासी इन गानों का आनंद लेंगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह अर्थशास्त्री, हिन्दी और समाज शास्त्र, निशित गंगानी प्रसिद्ध तबला वादक, हिमांशु दरमोड़ा प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक को भी श्रंखला श्री से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल होंगें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर करेंगें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 मई 2025