गांधीनगर (ईएमएस)। गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई में पाकिस्तान की जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमने पाकिस्तान के एयरबेस को तहस-नहस किए। आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। आज पाकिस्तान भारत से भयभीत है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया। अमित शाह ने आगे कहा कि हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे। आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने आगे कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकी से डरने वाला नहीं है। हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज पूरी दुनिया भारत की प्रशंसा कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के नामकरण पर अमित शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन का नामकरण खुद पीएम मोदी ने किया। मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर के वावोल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में भाग लिया। साथ ही उन्होंने गांधीनगर में 708 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास और डाक विभाग के लाभ वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की। सुबोध\१६\०५\२०२५