राज्य
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार को प्रातः 10ः00 बजे समरधा में करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार, 18 मई 2025 को प्रातः 10:00 बजे होशंगाबाद रोड स्थित समरधा में भोज-नर्मदा द्वार निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं नगर निगम, भोपाल द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना के प्रथम चरण में नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, महापौर, निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। हरि प्रसाद पाल / 17 मई, 2025