राज्य
रांची(ईएमएस)।धनबाद पुलिस ने चुटिया में रवि कुमार के घर शनिवार को इश्तेहार चिपकाकर उसे एक माह में कोर्ट में सरेंडर करने का समय दिया है। बताया जा रहा है कि चुटिया निवासी आरोपी रवि ने धनबाद के मोबाइल शोरूम से फोन की ठगी की थी। हालांकि आरोपी उसी शोरूम में काम भी करता था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में 2023 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कर्मवीर सिंह/17मई/25