राज्य
17-May-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। विश्व संवाद केंद्र, हरिगढ़ अचलताल की ओर से नारद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को व्याख्यानमाला आयोजित की गई है। आगरा रोड पर होटल क्लार्क इन में शाम चार बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर उपस्थित होंगे। वह फिल्म एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। मुख्य अतिथि कमिश्नर संगीता सिंह, विशिष्ट अतिथि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रसिद्द हृदय रोग विशेषज्ञ डा. केके वार्ष्णेय करेंगे। भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि व्याख्यानमाला आपरेशन सिंदूर देश का स्वाभिमान विषय पर आयोजित की गई है। जिस प्रकार से हमारे देश के बहादुर जवानों ने दुश्मन देश का मुंहतोड़ जवाब दिया है वो हम सभी के लिए गौरव की बात है। देश की सेना ने बता दिया है कि हम दुश्मन को घर में घुसकर मारेंगे। कार्यक्रम में प्रचार विभाग के बृज प्रांत के सह प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी आगरा से विशेष रूप से मौजूद रहेंगे, वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। प्रचार विभाग की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी भी लेंगे। नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय और विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। महानगर प्रचार प्रमुख दलवीर सिंह ने बताया कि प्रचार विभाग की टीम सभी नगरों में संपर्क कर रही है, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक हमारे बहादुर जवानों की वीरता की कहानी पहुंचे। कार्यक्रम में प्रचार विभाग की टोली के अरविंद तोमर, ऋषभ प्रताप सिंह, मधुर मिश्रा, मनोज सिंह, ललित कुमार, मनीष चौधरी आदि संपर्क योजना में जुटे हैं। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 17 मई 2025