-कार्यक्रम में भाग लेते पुलिसकर्मी अलीगढ़ (ईएमएस)। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधो में कमी लाने चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति फेज -4“ अभियान का समापन जनपद मथुरा में किया गया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस मंजरी जारूहर द्वारा ऑपरेशन जागृति की सराहना करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विदित है कि ऑपरेशन जागृति आगरा जोन आगरा के समस्त जनपदों में महिलाओं को अपराध के प्रति जागरूकता, परिवारिक विघटन, युवाओं को नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर चलाया गया है । कार्यक्रम में जनपद अलीगढ़ से डीआईजी रेंज अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील (नोडल ऑपरेशन जागृति), क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस मंजरी जारूहर द्वारा ऑपरेशन जागृति नोडल ममता कुरील,महिला उपनिरीक्षक शिखा त्यागी व आरक्षी आकाश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 17 मई 2025