अहमदाबाद (ईएमएस)| संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है, वहीं गुजरात राज्य सहकारी संघ अहमदाबाद के साइंस सिटी में सहकारी कांग्रेस-2025 का आयोजन किया गया है| 18 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सहकारिता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहेंगे। गुजरात राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम अमीन के अनुसार, इस सहकारी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकारिता से समृद्धि के संकल्प को साकार करने में राज्य भर की विभिन्न सहकारी संस्थाओं को शामिल करना है। इसके तहत इस महासम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य की सहकारी संस्थाओं को सहकारिता क्षेत्र की विभिन्न ऐतिहासिक परियोजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा, विशेषज्ञ उपस्थित सहकारी नेताओं को आवश्यक मार्गदर्शन भी देंगे कि सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न पहल सहकारी संस्थाओं के विकास, प्रगति, प्रबंधन और प्रशासन में किस प्रकार उपयोगी होंगी। इस सहकारी सम्मेलन में गांव, तालुका, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न सहकारी संगठनों के लगभग 4,500 सहकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि हमारे देश में 8 लाख से अधिक विभिन्न सहकारी संगठन हैं जिनके लगभग 30 करोड़ सदस्य हैं। इसी प्रकार, गुजरात में भी 89 हजार से अधिक सहकारी संगठन 1.70 करोड़ सदस्यों से जुड़े हुए हैं और आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सहकारी गतिविधियां देश भर के 96 प्रतिशत गांवों तक पहुंच चुकी हैं। यानि सहकारी संरचना पूरे देश में फैली हुई है, शहरों से लेकर छोटे गांवों तक। अमीन ने कहा कि हर गांव में किसान सहकारी समितियों और अन्य समितियों का काम चल रहा है। सतीश/17 मई