नई दिल्ली (ईएमएस) । नागपुर की एक महिला बुधवार को अवैध रूप से नियंत्रण रेखा को पार करने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में प्रवेश कर गई। बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के महिला के पाकिस्तान जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला के भाई ने बताया है कि वह मानसिक रोगी है। जानकारी के मुताबिक, नागपुर की रहने वाली एक 42 साल की एक महिला पाकिस्तान जाने के लिए 14 मई को अवैध रूप से नियंत्रण रेखा को पार कर गई। महिला ने सीमा सुरक्षा बल को चकमा दिया और लद्दाख में कारगिल इलाके के आखिरी गांव से नियंत्रण रेखा को पार किया। नागपुर निवासी महिला सुनीता अपने 12 साल के बेटे को गांव के पास ही रुककर उसके लौटने का इंतजार करने को कहकर गई थी। महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां ने कहा कि वह उसके लौटने तक वह यहीं रहे। इसके बाद महिला पाक अधिकृत कश्मीर की ओर चली गई। स्थानीय ग्रामीणों को घटना के बारे में उस वक्त पता चला जब उन्होंने एक लड़के को अकेला खड़ा देखकर के उसके बारे में पूछताछ की। यह महिला उत्तर नागपुर क्षेत्र के एक अस्पताल में नर्स है और पिछले दस सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। महिला अपने बेटे और अपनी मां के साथ रहती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके भाई ने बताया कि महिला मानसिक रोगी है तथा उसका नागपुर के एक मानसिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि उसने पहले भी दो बार अटारी सीमा के माध्यम से अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि वह लगातार पाकिस्तान जाकर वहां के एक पादरी से मिलने की कोशिश कर रही थी। बताया जाता है कि इस पादरी से उसका परिचय सोशल मीडिया पर हुआ था और तब से वह उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती है। सुबोध\१७\०५\२०२५