पाण्ढुर्णा (ईएमएस)। जिला पाण्ढुर्णा के थाना पाण्ढुर्णा क्षेत्र के भुली गाँव के पास एक पिक अप का एक्सिडेंट हो गया है तीन व्यक्ति घायल हो गये है , पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 16-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पाण्ढुर्णा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गजेन्द्र रघुवंशी पायलेट किशोर खोड़नकर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से 25 फीट की गहराई में जा गिरा था जिससे मोहगांव मुगनापुर निवासी हिमांशु किनकर, अजय किनकर घायल हो गये थे । डायल-112/100 जवानों ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुँचाया। जुनैद / हरि / 17 मई, 2025
processing please wait...