क्षेत्रीय
15-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर की प्रतिभाशाली कृतिका दुबे ने न्यूरो फिजियोथैरेपी में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होनें ये डिग्री डीवाय पाटिल कालेज आफ मेडिकल साइंस पुणे से हासिल की। डा कृतिका ने दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस से फिजियोथेरेपी में स्नातक डिग्री ली। डा कृतिका शहर के प्रमुख व्यवसायी दादाजी ट्रेडर्स के राकेश दुबे ओर विभूति दुबे की सुपुत्री है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता, परिजनों को दिया है। ईएमएस/मोहने/ 15 जुलाई 2025