क्षेत्रीय
15-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल ने गत दिवस सौंसर के मोहगांव हवेली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। अर्धनारीश्वर शिव मन्दिर प्रांगण में चरक आयुर्वेद सेंटर छिंदवाड़ा के विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की यहां जाचं की। 173 मरीजों ने अपना स्वास्थ परिक्षण कर निशुल्क दवा का लाभ प्राप्त किया।वर्तमान मे बरसात के समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बड़ जाता है इसी का ध्यान रखते हुए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। डॉ विनोद यादव, डॉ रामकुमार आमगोरिया, डॉ योग.दीपक चोरिया,सोनू चोरिया समाज सेवी अखिल सूर्यवंशी आदि ने अपनी सेवाएं दी। जिला मंत्री सुभाष गड़ेकर के मार्ग दर्शन और विहिप उपाध्यक्ष अनिल वंजारी,प्रखंड मंत्री गणेश प्रजापति की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर प्रखंड संयोजक लखन पवार,सह संयोजक मनोज पाल,दिव्यांशु कराडे,राज दुर्गे,अनुराग कोसे,नीलू ,निखिल और सभी विहिप अधिकारियों के साथ सभी बजरंगियों का सहयोग रहा। ईएमएस/मोहने/ 15 जुलाई 2025