राज्य
17-May-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने कुल 104 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बीती देर शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 52-52 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम सागर पुत्र प्रदीप निवासी डोंगरीला बस्ती मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और तपीश पुत्र अजय सिंह निवास सूरज नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 मई 2025