18-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) विवादित आजादनगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को नगरीय सीमा से हटाकर मुख्यालय अटैच किया गया है। उनके स्थान पर प्रथम वाहिनी में पदस्थ सहायक सेनानी रवींद्र बिलवाल को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात सटोरिए इमरान के साथ उनके फोटो वायरल होने के संदर्भ में यह कार्रवाई की गई है। उन्हें हाक फोर्स से इंदौर एसीपी पद पर पदस्थ करते आजादनगर एसीपी का चार्ज दिया या गया था। लेकिन सटोरिए के साथ उनके फोटो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने उन्हें पंद्रह दिन के लिए कार्यालय अटैच किया और आदेश जारी करवाए की उन्हें प्रशिक्षण लेना होगा। इसके बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ और हिमांशु के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच बैठ गई। जिसके पश्चात शनिवार को पुलिस मुख्यालय से हिमांशु को हटाने के आदेश जारी हो गए। आनन्द पुरोहित/ 18 मई 2025